विवि में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को कुलपति ने किया सम्मानित
मेरठ । सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का शानदार भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्ण निष्ठा एवं लगन से अपना सहयोग प्रदान करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला मुख्य अतिथि ने तथा अति विशिष्ट अतिथि कुलसचिव धीरेंद्र सिंह एवं वित्त अधिकारी रमेश चंद्र मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ने दीप प्रज्वलित कर प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। समारोह का आयोजन ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। प्रोफेसर अलका तिवारी ने सभी का पादप से स्वागत किया । प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की अभियंता विभाग को सम्मानित किया गया। जिसमें अभियंता मनीष मिश्रा मुख्य अभियंता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, को प्रशस्ति पत्र , पटका प्रदान कर सम्मानित किया। उनको यह सम्मान विश्वविद्यालय के कार्याे संचालन में तत्परता पूर्ण निष्ठा लगन एवं अमूल्य सहयोग के लिए प्रदान किया गया। विद्युत अभियंता विकास त्यागी एवं सहायक अभियंता मनोज कुमार को भी उनके योगदान एवं उत्कृष्ट सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों तथा निर्णायक मंडल को भी मंच से सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने अपने उद्भेदन में ललित कला विभाग द्वारा अपने उत्तरदायित्व एवं कार्यों के संपादन मैं प्रयुक्त ऊर्जा सहयोग और मेहनत कार्य के प्रति समर्पण के लिए ललित कला विभाग के विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए समस्त ललित कला विभाग को शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment