ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण 

मेरठ। आगामी 17 सितम्बर से2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के क्रियान्वयन के लिए  सोमवार को जनपद में आयुष्मान भारत अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षको का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किया गया ।

इस प्रशिक्षण में  संयुक्त निदेशक डा अशोक तालियान के द्धारा  संचारी रोग नियंत्रण अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी । बताया कि सेवा पखवाड़ा योजना के अन्तर्गत स्वच्छता अभियानरक्तदान शिविर और अंगदान संकल्प , सभी ग्राम पंचायतजेएसएसआरकेएस के सहयोग से प्राथमिकमाध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल स्तरों पर सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जाय। कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों से कार्य करायें।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी एच डा  कांति प्रसाद , डीपीएम , प्रशिक्षक डा नितिन शर्मा, डीएचईआईओ बाबूराम ने सम्बोधित किया। इस प्रशिक्षण में चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, एच ई ओ ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts