ओवरलोडिंग 25 वाहनों का किया ऑनलाइन चालान
हापुड । डीएम द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन मे अपर जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी (खनन ) के आदेश अनुसार खान अधिकारी, हापुड़ द्वारा 9 अगस्त, से दिनाँक 7 सितंबर, तक उपखनिजों ( साधारण मिट्टी, बालू, गिट्टी स्टैंड स्टोन ) का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच की गयी।
जांच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / आई एस टी पी/ ओवरलोड खनिजों का परिवहन करने वाले 25 वाहनों को एम चैक द्वारा ऑनलाइन चालान किया गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रॉयल्टी, खनिमुख मूल्य, जुर्माना लगाते हुए 6 लाख 10 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति की गयी हैं। जनपद मे अवेध खनन परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment