विधानसभा धौलाना में ग्यारह पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे

-जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आज़ाद की संतुति पर गांव खेड़ा में कार्यकर्ताओं ने की बैठक

हापुड़। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आज़ाद की संतुति पर गांव खेड़ा में बैठक कर विधानसभा धौलाना में पार्टी का विस्तार किया गया। इस दौरान ग्यारह कार्यकर्ताओं को विधानसभा में विभिन्न पदों पर मनोनीत करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपे गए जिला प्रभारी नरेंद्र द्रविड व नसीम ख़ान ने कहा कि पूरे देश में आज आज़ाद समाज पार्टी की आंधी चल रही है, दिन प्रतिदिन पूरे देश व प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग पार्टी व भीम आर्मी संगठन से जुड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने धौलाना विधानसभा में पार्टी का विस्तार करते हुए नितिन कुमार को विधानसभा अध्यक्ष, संदीप वैध को उपाध्यक्ष, प्रवीण गौतम व हिमांशु गौतम सचिव, मोहित कुमार व आकाश कुमार को संगठन मंत्री, अंकित कुमार को कोषाध्यक्ष और रोहित, अंकुश, प्रिंस व लेविस को विधानसभा धौलाना का कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया उधर, गांव गालंद में आयोजित बैठक में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह आज़ाद ने रोहित गौतम को धौलाना ब्लॉक का ब्लॉक संयोजक बनाया। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे जनपद में कर्मठ, जुझारू व ईमानदार युवाओं को संगठन से जोड़ने का कार्य आगे भी जारी रहेगा इस अवसर डॉ. योगेंद्र गौतम, नवीन कुमार, सचिन कुमार, पिंटू जाटव, वीर गौतम, ललित कुमार, लक्ष्य कुमार, सतीश कुमार, हिमांशु, रवि कुमार, नितिन कर्दम, मनोज टांक, हर्ष कुमार तरुण कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts