एआरपी प्रदीप कुमार के निलंबन की मांग को लेकर शोषित क्रांति दल का विकास भवन पर जोरदार प्रदर्शन
हापुड़ ।हापुड़ में सिंभावली ब्लॉक में एआरपी के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार के निलंबन की मांग को लेकर शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में विकास भवन में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सीडीओ प्रेरणा सिंह को संबोधित ज्ञापन एई डीआरडीए लाखन सिंह को सौंपा।
आपको बता दें कि सोमवार को शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ता अध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए विकास भवन मे पहुंचे और मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए, इस दौरान एसकेडी कार्यकर्ताओं ने स्कूलों को अय्याशी के अड्डे नहीं बनने दिया जाएगा, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून व सर्व शिक्षा अभियान का हनन नहीं होने दि
या जाएगा, हापुड़ प्रशासन मुर्दाबाद, एआरपी प्रदीप कुमार को संरक्षण देना बंद करो, शोषित क्रांति दल जिंदाबाद जैसे जोरदार नारे लगाए! नारेबाजी की आवाज सुनकर विकास भवन के अंदर से डीआरडीए सहायक अभियंता लाखन सिंह प्रदर्शनकारियों के बीच आए और उन्हें अवगत कराया कि सीडीओ प्रेरणा सिंह कार्यालय में मौजूद नहीं है, आपका ज्ञापन लेने के लिए उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में मुझे नियुक्त किया है, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने एई डीआरडीए लाखन सिंह को ज्ञापन सौंपा!
प्रदर्शन में मेरठ महानगर प्रभारी वरुण कुमार, कृष्ण पाल सिंह, प्रशांत भडल, बिट्टू गौतम, राजपाल लिसाड़ी, सूरज प्रकाश, अनिकेत सागर, हेमंत जाटव, अक्षित शर्मा, अंकुर जाटव, अश्वनी जाटव, रोहित जाटव आदि शामिल रहे! एसकेडी अध्यक्ष रविकांत ने ज्ञापन सौंपते समय एई श्री सिंह को चेतावनी दी की कि तीन दिनों के भीतर एआरपी प्रदीप कुमार का निलंबन नहीं हुआ तो 14 सितंबर को सीडीओ प्रेरणा सिंह का घेराव किया जाएगा! जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन हापुड़ की होगी
No comments:
Post a Comment