डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक

 मेरठ। जनपद हापुड़ में कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। अभिषेक कुमार मिश्रा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, हापुड़ द्वारा सहकारिता विभाग की प्रगति व कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।

 जिले की सभी पंचायतें / गांव, बहुउद्देश्य पैक्स या प्राथमिक डेयरी / मत्स्य पालन सहकारी समितियों, जैसा भी मामला हो द्वारा आच्क्षादित किया जाना सुनिश्चित किये जाने के लिये सहकारिता, डेयरी, फिशरीज व एन आर एल एम की उप समिति बनाने पर सहमति व्यक्त की गई। प्रस्तावित नई समितियों को सरकारी भूमि का आवंटन करने के लिये अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। बी-पैक्स पर नये उपकेन्द्र स्थापित करने एवं सहकार से समृद्धि के अन्तर्गत नई योजनाओ का समितियों में संचालन करने पर बल दिया गया। बैठक में दुग्ध, मत्स्य, पशुचिकित्सा, कृषि, सहकारी बैंक आदि के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts