विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के दिशा-निर्देशन में महाविद्यालय में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मौन श्रद्धांजलि सभा, डाक्यूमेंट्री प्रदर्शन, तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम क्रमशः आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के ऊर्जावान नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा 1947 की विभाजन विभीषिका में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौन श्रद्धांजलि सभा के उपरांत विभाजन विभीषिका केंद्रित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन महाविद्यालय के पी जी सभागार में किया गया। इसके उपरांत डॉ. अनीता ने कहा कि विभाजन विभीषिका का कारण व्यक्तिगत कुत्सित स्वार्थ था जिसने लाखों लोगों को भयानक त्रासदी झेलने के लिए मजबूर कर दिया।
आज आवश्यकता इस बात की है कि हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर यह संकल्प लें कि हम कभी भी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मानवता को उत्पीड़ित नहीं होने देंगे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या महोदया ने इस बात पर जोर दिया कि यह दिवस हमें यह सीखने का अवसर देता है कि हम अपने क्षुद्र स्वार्थों को विकसित न होने दें अन्यथा एक भयानक त्रासदी झेलने के लिए राष्ट्र को विवश होना पड़ता है। दूसरा, यह दिवस हमें यह भी अवसर देता है कि हम आजादी की कीमत को भी महसूस कर सकें।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन डॉ. अनीता गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।विभाजन की विभीषिका पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभाजन की विभीषिका के मर्म को दर्शाने तथा उसका अनुभव कराने का प्रयास विभिन्न चित्रों के प्रदर्शन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनीता गोस्वामी, सह नोडल अधिकारी डॉक्टर शबीना परवीन व डॉक्टर राजकुमार सिंह तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य डा अनुजा गर्ग, डा सुधा रानी सिंह, डा गीता चौधरी, डा मोनिका चौधरी, डॉ उषा साहनी,डॉ रोशन लाल, डॉ भारती शर्मा ,डॉ नीता सक्सेना, डॉक्टर रंजन कुमार तथा डॉ राजीव कुमार उपस्थित रहे।
तत्पश्चात इसी क्रम में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर क्षेत्रीय कार्यालय तक तथा माधवपुरम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होती हुई महाविद्यालय प्रांगण को लौटी। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफ़ेसर डॉक्टर ज्ञान प्रकाश वर्मा जी ने छात्राओं को भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने को उल्लास से मनाने हेतु प्रेरित किया और तिरंगा यात्रा में शामिल छात्राओं तथा शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन किया तिरंगा यात्रा में आजादी का अमृत महोत्सव टीम के सभी सदस्य, क्रांति रेंजर्स टीम,एनएसएस की प्रथम तथा द्वितीय इकाई के सदस्य तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सभी सदस्यों ने सहभागिता की।







No comments:
Post a Comment