विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक मौन जुलूस निकाला गया
मेरठ। सोमवार शाम को गंगानगर में पूर्व पार्षद के आवास से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक मौन जुलूस निकाला गया जिसमें सभी लोग एकत्र होकर पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह के आवास से होकर पुलिस चौकी आईआईएमटी पहुंचे।
बता दें कि 14 अगस्त 1947 मे का वो दिन है जब हिंदुस्तान को दो टुकड़ों बाँट दिया गया था भारत पाकिस्तान दो हिस्सों में देश को बाँटने वाले उन लम्हो हालातों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगानगर में याद किया और आपको ये भी बता दे कि यह हमारे इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना था इस विभाजन के कारण लाखों लोगों ने अपनों को खोया इसी को लेकर जगह जगह पर मौन जुलूस निकाले गये।
जिसमें एक मौन जुलूस गंगानगर में भी निकाला गया था भाजपा महामंत्री राजकुमार सोनकर ,गंगानगर पार्षद ,बक्सर पार्षद ,मण्डल अध्यक्ष मुकेश धस्माना, प्रताप सिंह ,रविकुमार, अभिनव सैनी, प्रिंस गुर्जर ,संदीप खटिक , नोबिल खारी , आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment