उत्साह और जोश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मेरठ। सोमवार को करियर लॉन्चर कि बच्चा पार्क स्थित शाखा पर करियर लॉन्चर कंपनी के 28 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर करियर लॉन्चर के सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया एवं केक काटा ।
करियर लॉन्चर की सह प्रबंधक रिया जावला ने संस्थान की 28 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला और बताया कि बीते सालों मेँ करियर लॉन्चर ने देश भर के लाखों छात्रों का भविष्य संवारने में भूमिका निभाई है, यह एक सुखद अनुभव की अनुभूति है ।
करियर लॉन्चर के संस्थापक सत्यनारायण ने देशभर के छात्रों के लिए एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा की अपनी यात्रा का आनंद लेने वाला ही अंत में अपनी सफलता का सुखद अनुभव करेगा।करियर लॉन्चर के डायरेक्टर डॉ विक्रांत जावला ने इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई प्रेषित की I इस अवसर पर करियरलॉन्चर के शिक्षक जितेंद्र गौतम, विदुर शर्मा, अरुण विगमल , मनी कंसल, यूगम सोनी, रवि तनेजा, अजय राणा, विप्लव गिरिधर कोमल सारस्वत मौजूद रहे l छात्रों दिशा , अंजली, अस्तित्व, अंशुल ,दिव्या, हर्ष, वृंदा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।





No comments:
Post a Comment