मणिपुर हिंसा पर विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
खरगे ने पीएम पर साधा निशाना
नई दिल्ली (एजेंसी)।
इन दिनों संसद में मानसून सत्र चल रहा है, हर दिन हंगामे में गुजर रहा है। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष सदन में पीएम मोदी के बयान पर अड़ा हुआ है। इस कड़ी में मणिपुर हिंसा लेकर विपक्ष के 31 सांसदों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने राष्ट्रपति से बिना किसी देरी के मणिपुर में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज, इंडिया गठबंधन के 31 सांसदों ने मणिपुर की स्थिति पर राष्ट्रपति से मुलाकात की। हमने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले बुधवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में अपने कक्ष में विपक्ष के नेता (राज्यसभा), मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता, शरद पवार के साथ बातचीत की।
हरियाणा के नूंह हिंसा का मुद्दा भी उठाया
ज्ञापन में विपक्षी सांसदों ने कहा है कि प्रधानमंत्री शांति बहाल करने के लिए संघर्षग्रस्त मणिपुर का दौरा करें। साथ ही विपक्षी गुट के 31 नेताओं ने हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक तनाव का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री कार्यालय से बमुश्किल 100 किमी दूर हो रहे घटनाक्रम की कोई परवाह नहीं है।
राष्ट्रपति ने कहा कि वो इसे जरूर देखेंगी
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को बताया कि किस तरह से मणिपुर में लोगों के पास खाना नहीं है, पानी नहीं है, बीमार लोगो के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। हमने बताया कि वहां किस तरह की घटनाएं हो रही हैं। खास तौर पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में राष्ट्रपति को बताया। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि वो इसे जरूर देखेंगी।
No comments:
Post a Comment