आरटीओ परिसर में मनाया  स्वतंत्रता दिवस

मेरठ। मंगलवार  को आरटीओ  परिसर में स्वतंत्रता दिवस के  मौके  पर स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास  और धूमधाम से मनाया गया।  स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर सबप्रथम आरटीओ हिमेश तिवारी और आरटीओ राजकुमार  एआरटीओ कुलदीप सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। आरटीओ परिसर को पूरी तिरंगे के रंग में रंगे गुब्बारों सजाया गया था । आर टी ओ हिमेश तिवारी ने सभी को  स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया  वा सभी का सभी को स्वतंत्रता दिवस की  शुभकामनाएं दी ।  इस शुभ अवसर पर  संजय, प्रमोद कुमार, गौरव ,शर्मा जयप्रकाश,आदि आरटीओ का  समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts