वेंकटेश्वरा संस्थान में सांस्कृतिक समारोह के साथ धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
--देश सेवा का सिर्फ मतलब बॉर्डर पर जाकर दुश्मनों से केवल जंग लड़ना ही नहीं है, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति यदि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में रहते हुए निष्ठा एवं ईमानदारी से भ्रष्टाचार मुक्त भारत, नशा मुक्त भारत, ’’स्वस्थ भारत- स्वच्छ भारत’’ अभियान में अपनी प्रभावी भूमिका निभाकर अखंड भारत निर्माण में अपना योगदान देता है, तो यह भी सच्ची राष्ट्र सेवा है- डॉ सुधीर गिरी, अध्यक्ष, वेंकटेश्वरा समूह
--शानदार विदेश नीति, महिला सशक्तिकरण, सेना के आधुनिकरण, उत्कृष्ट शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के दम पर भारत आज एक वैश्विक लीडर के रूप में हुआ स्थापित- डॉ राजीव त्यागी प्रति कुलाधिपति
--हजारों लोगों को सस्ती एवं उच्च कोटि की शिक्षा एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देकर वेंकटेश्वरा कर रहा है सच्ची राष्ट्र सेवा- वसीम अमरोही विख्यात फिल्म डायरेक्टर एवं अभिनेता मुंबई
मेरठ । राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह ’’जश्ने आजादी’’ को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मुंबई से आए मशहूर अभिनेता एवं एक्शन डायरेक्टर ग्रैंड मास्टर शिफूजी/शौर्य भारद्वाज एवं फिल्म डायरेक्टर वसीम अमरोही ने वेंकटेश्वरा संस्थान प्रबंधन व हजारों छात्र-छात्राओं के साथ ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
वेंकटेश्वर संस्थान के तिरंगा मैदान मैं आयोजित में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह ’’जश्ने आजादी’’ का शुभारंभ मुंबई से आए फिल्म अभिनेता ग्रैंड मास्टर शिफूजी, समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, फिल्म डायरेक्टर वसीम अमरोही, सीईओ अजय श्रीवास्तव आदि ने ध्वजारोहण, तिरंगे के गुब्बारे व सफेद कबूतर उड़ाकर एवं भारत माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन के प्रधान सलाहकार डॉ0 वी पी एस अरोड़ा, कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव प्रो पीयूष पांडे, सुरक्षा निदेशक रिटायर्ड एसपी राम यश सिंह, सीओ गुरु दयाल सिंह कटियार, मेरठ परिसर निर्देशक डॉ प्रताप सिंह, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, एस एस बघेल, डॉ वी बी बोरा, डॉ राजेश सिंह, डॉ एस एन साहू, डॉ सी पी कुशवाहा, अरुण गोस्वामी, नीतूश्री पाल, बालाजी, सी एफ ओ विकास भाटिया, डॉ लक्ष्मण सिंह रावत, एम एस डॉ आईबी राजू, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment