डीएवी पब्लिक स्कूल में हर्षाेल्लास के मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस 

 मेरठ। डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में 77 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया गया।  मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं उपसचिव लक्ष्मीकांत वाजपेयी  का स्वागत किया गया। फिर राष्ट्रगान गाकर तिरंगा फहराया गया। एन सी सी के जांबाज सैनिकों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा कदम से कदम ताल कर भावी देश प्रहरियों  का आगाज किया । रीजनल ऑफिसर डॉ अल्पना शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉक्टर वाजपेयी प्लांटर देकर स्वागत किया। 





डॉक्टर अल्पना शर्मा एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्या  अपर्णा जैन ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया । सीनियर विंग की ओर से  सांस्कृतिक कार्यक्रम वंदे मातरम एवं देश रंगीला गीत पर सामूहिक नृत्य कर देशभक्ति की भावना को उजागर किया। मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण कर इस धरा को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।  विद्यालय की हेड गर्ल सोनाली शर्मा द्वारा देश के बलिदानों को समर्पित भाषण देकर सभी में ओज़ का संचार किया ।मिडल विंग के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत ए वतन मेरे आजाद, यही पैदा हुआ गाकर देश के प्रति अपनी भक्ति प्रस्तुत की।  भगत सिंह बन अंश त्यागी ने कविता पाठ किया । प्राइमरी विंग की ओर से ‘ यह हमारा देश’  गीत पर नृत्य कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया ।विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद देकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts