फाइटर' का धांसू लुक रिलीज, पायलट बनकर सामने आए ऋतिक
मुंबई। दीपिका पादुकोण ने मचअवेटेड फिल्म 'फाइटर' का टीजर रिलीज कर दिया है। इस चंद मिनट के टीजर में 'फाइटर' फिल्म के लीड सितारों का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पायलट के लुक में धांसू लग रहे हैं। 'फाइटर' में इन तीनों सितारों का लुक इतना जबरदस्त है कि इसे आप देखकर इन तीनों की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
इस चंद मिनट से टीजर लुक में सबसे पहले ऋतिक रोशन को पायलट के लुक में दिखाया जाता है। ऋतिक के पीछे फाइटर प्लेन नजर आ रहा है. इसके बाद दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं। इस टीजर के पीछे का म्यूजिक भी जबरदस्त है जो इस टीजर को और भी ज्यादा बेहतरीन बना रहा है।
इस टीजर लुक को दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दीपिका ने कैप्शन में लिखा- 'हमारे गौरवशाली राष्ट्र को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। फाइटर फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघर में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले....25 जनवरी 2024 को.'
दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं। कई सितारे तो इन तीनों सितारों के लुक को देखक इनके लुक का कम्पेरिजन हॉलीवुड की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' से भी कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment