तेलुगू अभिनेता अदिवी शेष ने कहा, ''भारत हमारे दिल में है''
नई दिल्ली। तेलुगू अभिनेता अदिवी शेष ने स्वतंत्रता दिवस की अपनी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में वह अपने बचपन में स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाते थे।
हैदराबाद में जन्मे अभिनेता अदिवी शेष का पालन-पोषण अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के बर्कले में हुआ। स्वतंत्रता दिवस की अपनी बचपन की यादों के बारे में बात करते हुए 38 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि मेरा बचपन कैलिफोर्निया में स्वतंत्रता दिवस समारोहों से भरा था। 15 अगस्त हमारे लिए अपनी जड़ों से जुड़ने का एक तरीका था। हम 'मेला' लगाकर, डांस कर इस दिन को मनाते थे। भारत का क्या अर्थ है, इस पर हमारा अपना अलग विचार था।
उन्होंने कहा, ''अमेरिका में हम किसी भी भारतीय चीज से जुड़े नहीं थे, भारत केवल हमारे दिल में था।" अदिवी शेष ने कहा, "भारत मेरी मातृभूमि है जिसके साथ मैं जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "मुझे अक्सर लगता था कि भारत क्या है। क्या भारत अपनी सीमाओं में है? अपने धर्मों में? अपने गांवों में है? तब मुझे एहसास हुआ कि भारत एक भावना है।


No comments:
Post a Comment