जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

श्रीनगर (एजेंसी)।
जम्मू कश्मीर में शनिवार को एक के बाद एक भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप से अभी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का पहला झटका सुबह आठ बजकर 36 मिनट पर महसूस किया गया जिसका केंद्र पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला में दर्ज किया गया।
केंद्र के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5:2 मापी गई। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से 184 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में 35़ 46 आक्षांश और 73़ 32 देशांतर पर सतह से 129 किलोमीटर की गहराई पर था। दूसरा झटका 10 बजकर 24 मिनट पर आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 1036 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 70़14 देशांतर और 35़ 13 आक्षांश पर सतह से 75 किलोमीटर की गहराई पर था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts