केएमसी में हर रविवार ह्दय रोग परार्मश शिविर का आयोजन 


मेरठ
। के. एम. सी. मेडिकल एण्ड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में के. एम. सी. हॉस्पिटल चिकित्सा संस्थान द्वारा निःशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर श्रृंखला में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा है जिसका संचालन डा० सनय गर्ग (हार्ट सर्जन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ), डा शिव चरण व डा० अनुमेहा (हृदय रोग विशेषज्ञ) द्वारा किया जायेगा। शिविर में  हृदय की बाईपास सर्जरी, सभी प्रकार की दिल की बीमारियाँ,हृदय के सभी ऑपरेशन, हार्ट अटैक, ब्लड प्रैशर,छाती में दर्द (एंजाइना), साँस फूलना,ईको, कलर डॉप्लर, पैरिफल डोप्लर बैलून वाल्वुलोप्लास्टी, ए.आई.सी.डी. आदिपेसमेकर ऐन्जियोग्राफी, ऐन्जियोप्लास्टी टी.एम.टी. होल्टर मॉनीटर किए जाएंगे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts