पाक के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

सस्ते में गिफ्ट लेकर महंगे में बेच फंस गए इमरान खान
लाहौर (एजेंसी)।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को शनिवार को तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया है कि उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से किया गया है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई है। इमरान जब अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेशी के लिए हाईकोर्ट पहुंचे, तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
एक बड़े घटनाक्रम में, एक जिला एवं सत्र अदालत ने आज पूर्व प्रधानमंत्री को तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया और उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई। मामले को अस्वीकार्य करने की मांग करने वाली खान की याचिका को खारिज करते हुए न्यायाधीश दिलावर ने पूर्व प्रधान मंत्री को तीन साल की कैद की सजा सुनाई। कोर्ट की तरफ से फैसला आया। फिर कुछ ही क्षणों में गिरफ्तारी भी हो गई।
ये वही केस है जिसमें बार-बार अदालत ने बुलाया लेकिन वो पेश नहीं हुए। इस्लामाबाद हाई कोर्ट से रिलीफ लेते रहे। पीटीआई के पंजाब चैप्टर ने एक ट्वीट के साथ रिपोर्टों की पुष्टि करते हुए कहा कि इमरान खान को कोट लखपत जेल ले जाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts