धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
मेरठ। सोमवार को वेंकटेश्वर वर्ल्ड स्कूल की तीनों शाखाओं दिल्ली रुड़की बाईपास साकेत और डिफेन्स में 15 अगस्त की पूर्व संध्या के उपलक्ष में किंडरगार्टन के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया द्य कार्यक्रम का संचालन आराध्या वशिष्ठ ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत आराध्या गुप्ता ने एक वेलकम सॉन्ग गाकर की । कार्यक्रम में छात्र नव्या शर्मा और नव्या श्रीशवाल ने अपने विचार सभी के समक्ष प्रस्तुत किए .छोटे बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन गाना गाकर सभी छात्रों में उत्साह एवं उमंग भर दी द्य छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर भी सुंदर सांस्कृतिक ज् कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अंजुल गिरी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया द्य कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर चारु डूडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना यादव, डिंपल चावला व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।




No comments:
Post a Comment