सीए राजीव गुप्ता बने डिस्ट्रिक्ट 238 छ के गवर्नर
मेरठ। सोमवार को एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 328 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का होटल डाइनिंग इन में आयोजन किया गया है। आयोजन के चीफ गेस्ट कानपुर स्थित एले पंकज श्रीवास्तव रहे जो कि इस संगठन के अलायंस क्लब के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट है।
आयोजन के इंस्टॉलेशन ऑफिसर एले आरके सक्सेना रहे जिन्होंने वर्ष 2023 24 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में एले सीए राजीव गुप्ता मेरठ को डिस्ट्रिक्ट 238 छ के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया। सीए राजीव गुप्ता के साथ साथ उनकी डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट टीम की भी नियुक्ति की गई जिसके अंतर्गत डॉक्टर पुष्कर अग्रवाल को आईपीडीजी पद नियुक्त हुआ तरुण मेहता को वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन का पूनम शर्मा को वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 का एरोहित कृष्ण को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट का पंकज गुप्ता को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरर और अंत में केवल लूथरा जी को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट पीआरओ के पद पर नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन एले संजय रस्तोगी ने किया और नियुक्त की गई डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट टीम के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं पूरी टीम को सम्मानित किया और बाकी सभी लोगों का भी तहे दिल से स्वागत किया।
इसके पश्चात 2023 24 के नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एले सीए राजीव गुप्ता जी ने संगठन के सभी मेंबर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया एवं सभी का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि वह इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाएंगे एवं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी पूरी टीम के सहयोग के साथ इस कार्यभार को संभालेंगे। उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता सेवा भाव समर्पण की रहेगी । उन्होंने सभी को अपने लोगों पिन सर्व टू मैनकाइंड के मोटो के प्रति भी जागरूक किया। राजीव गुप्ता जी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रीजनल काउंसिल मेंबर के रूप में भी नियुक्त किए।




No comments:
Post a Comment