अध्यक्ष हर किसान, उद्यमी एवं आम उपभोक्ता को मिले पूरी बिजली- आशीष गोयल
उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड की अध्यक्षता में आहूत हुई समीक्षा बैठक
राजस्व वसूली में वृद्धि, शतप्रतिश्त बिलिंग, कलैक्शन बढ़ाने एवं लाईन लाॅस कम करने आदि केे सख्त निर्देश दिए।
राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार डुग्गी, मुनादि, लाऊडस्पीकर आदि के माध्यम से सुनिश्चित की जाए।
नोएडा। आशीष गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड ने सोमवार को एकेटीयू नोएडा कैंपस, सी-22 सैक्टर 62 नोएडा में ऊर्जा क्षेत्र के विकास, प्रणाली सुधार, राजस्व वसूली, बिलिंग, कलैक्शन, लाइन लाॅस आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक में चैत्रा वी. (IAS) प्रबंध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं श्र निधि नारंग निदेशक (वित्त) उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ, एस के पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधन), नोएडा, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
आशीष गोयल (IAS) अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड ने बैठक में कहा कि सरकार का लक्ष्य, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति पहुँचाना है। हर किसान, हर उद्यमी एवं आम उपभोक्ता को पूरी बिजली मिले। प्रदेश में हर किसान को सिंचाई के लिए निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 10 घंटे विद्युत आपूर्ति करायी जाये।
विद्युत तंत्र को मजबूत करने, तकनीकी क्षमता का अनुकूलन उपयोग करने के साथ-साथ विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने तथा विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम करने हेतु सकारात्मक प्रयास सर्वोच्च प्राथमिकता पर करना होगा। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा बिजली संयंत्रों की ऊर्जा दक्षता में सुधार के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा श्रोतों का उपयोग भी बढाना होगा।
उन्होने उपभोक्ताओं को अनवरत् विद्युत आपूर्ति एवं लाईन हानिया कम करने सम्बन्धी, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ करने के लिए नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद एवं सहारनपुर क्षेत्रों द्वारा व्यापक कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विद्युत प्रणाली सुधार एवं सुदृढीकरण कार्यों के लिए हमें जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा राजस्व वसूली के संबंध में निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने हेतु रणनिति बनाकर राजस्व वसूली में वृद्धि की जाए। उन्हांने कहा कि उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल निर्गत किये जायें। प्रत्येक माह बडे उपभोक्ताओं से विद्युत बिल की शत्-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जायें। राजस्व वसूली बढाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार डुग्गी, मुनादि, लाऊडस्पीकर आदि के माध्यम से सुनिश्चित की जाये।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा लाईन हानियाँ कम करने के लिए विद्युत चोरी पर अकुंश लगाने हेतु निर्देशित किया। इस संबंध में उन्होने कहा कि विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु सकारात्मक प्रयास किये जायें। लाईन लाॅस हर हाल में कम करने हेतु टीमें गठित कर रेड से संबंधित सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा प्रीपेड स्मार्ट मीटर पहले विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों में लगाये जायं।
बैठक में चैत्रा वी. (IAS) प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कहा कि डिस्काॅम द्वारा एटी एण्ड सी हानियां कम करने एवं राजस्व बढ़ाने के लिए निरन्तर सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। लक्षित लाइन हानियों को कम करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर विद्युत चोरी पर अकुंश लगाया जायेगा, उन्होंने कहा शत्-प्रतिशत बिलिंग कर राजस्व वसूली में वृद्धि की जायेगी।









No comments:
Post a Comment