अमेरिकन किड्स स्कूल की छात्राओं  ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

मेरठ।  थापर नगर स्थित अमेरिकन किड्स स्कॉलर्स एकेडमी में राखी का त्योहार अनोखे ढंग से मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूल परिषद को बहुत ही मन मोहक ढंग से सजाया गया। स्कूल में राखी मेकिंग की एक्टिविटी का आयोजन किया गया और सभी बच्चों ने एक्टिविटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर मनमोहक राखिया  बनाई और उन राखियो को स्कूल परिसर से बाहर जाकर बच्चा पार्क पर ट्रैफिक पुलिस जो सबका ध्यान रखती है उनकी रक्षा के लिए स्कूल की छात्राओं ने राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।बच्चों ने पेड़ पौधों को भी राखी  बांधकर संदेश दिया कि पेड़ों से ही हमारा जीवन संभव है ।स्कूल की संचालिका सारंधा पुंडीर मैं सभी बच्चों को इस त्यौहार के बारे में बताते हुए राखी की बहुत शुभकामनाएं दी। स्कूल हेड शालिनी महेश्वरी व समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts