अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बच्चों से बंधवाई राखी
मेरठ। साकेत स्थित अमेरिकन किड्स में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया ।पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव ने नन्हे मुन्नों से राखियां बंधवाई । स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में अपने अमले के साथ पहुंचे एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बच्चों से न केवल राखी बंधवाई बल्कि सभी को अपने हाथ से आइसक्रीम भी वितरित की। माहौल बहुत भावुक हो गया जब श्रीवास्तव ने ये दृश्य अपनी पत्नी को फोन पर दिखाया। छोटी छोटी बच्चियां उन्हें रक्षा सूत्र बांध रही थी। उधर उनकी धर्मपत्नी इस दृश्य को देखकर बहुत भावुक हो गई थीं। स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी एवं कोर्डिनेटर रजनी रस्तोगी ने पुलिस कर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन इशरा आसिम ने ने किया।
No comments:
Post a Comment