मेरठ हरितमा ने जवन्तराय अस्पताल व जिला अस्पताल मेरठ के सहयोग से प्यारेलाल शर्मा अस्पताल परिसर में 31 पौधे रोपे
मेरठ। प्रातः जिला अस्पताल में हरितमा की टीम ने डॉ ईश्वर देवी बत्रा अधीक्षक जिला अस्पताल , जसवंत राय अस्पताल के डॉ राजीव अग्रवाल भाजपा नेता आलोक सिसोदिया,डॉ सुमित उपाध्याय , डॉ आशु मित्तल, डॉ तरुण गोयल,सरदार सर्वजीत सिंह,डॉ राजीव गुप्ता, डॉ अशोक कटारिया, डॉ अलका, अभिषेक वालिया आदि के सहयोग से नीम, शंकरी, पिलखन, सिताशोक, हरिशंकरी जैसे 31 पौधे रोपे साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए त्रिगार्ड भी लगाए।इसके लिए डॉक्टर राजीव अग्रवाल, डॉ ईश्वरी देवी बत्रा , डॉ कौशलेंद्र सिंह, आदि का विशेष सहयोग रहा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सिसोदिया ने हरितमा द्वारा निरन्तर पौधा रोपण कार्यकर्म के लिए बधाई दी उन्होंने कहा मनुष्य हो या अन्य जीव ऑक्सीजन के साथ साथ ओषधि, हो या जीवो के भोजन पौधे सभी प्रकार से सहयोगी व उपयोगी है ,संकल्प ले कि अपने जीवन काल मे कम से कम 5 पौधे जरूर लगाएं व संरक्षित करे, ।हरितमा के डॉ सुमित ने बताया कि हमारा निरन्तर प्रयासहै की भूमि पर जन सहयोग के माध्यम से संरक्षित पौधा लगाया जाय ताकि आने वाले समय मे जीव जन्तु और मनुष्य लाभान्वित हो सके, ये ही हमारा प्रयास है।
No comments:
Post a Comment