ऑलमाइटी लेडीज क्लब की मासिक सोशल सभा का आयोजन
मेरठ। सोमवार को ऑलमाइटी लेडीज क्लब की मासिक सोशल सभा का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम अध्यक्ष कनक असीजा राम मंदिर के नेतृत्व में संपन्न हुआ इस सोशल सभा में सावन के पावन महीने में मंदिर के लिए कूलर पंखा दिया गया इस कार्य को सफल बनाने में संरक्षिका संगीता मक्कड़ डायरेक्टर अलका गुप्ता सेक्रेटरी मधु तापड़िया कोषाध्यक्ष अंजू जैन मधु तारा सुमन अनीता अंजू गुंजन क्षमा पारुल उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment