मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ मनाया गया

 मेरठ।  मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ मनाया गया। यह दिवस वर्तमान पीढ़ी को विभाजन की विभीषिका के फलस्वरुप अपना देश छोड़ने पर मजबूर हुए लाखों परिवारों के कष्टों, हिंसा, वेदना और नफरत की आंधियों का एकजुट रहकर सामना करने के अदम्य साहस से अवगत कराने के लिए मनाया जाता है।



 विद्यालय की सभी शाखाओं में भारत सरकार एवं सीबीएसई द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस से सम्बन्धित ई-पत्रिका, तत्कालीन प्रचलित सिक्कों की प्रदर्शनी एवं चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभाजन विभीषिका के तथ्यों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी  कृष्ण कुमार खन्ना एवं वरिष्ठ नागरिक महेश चन्द्र मिश्रा ने उपरोक्त विषय पर अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किये। इस आयोजन के द्वारा मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप ने अपने छात्र-छात्राओं को न केवल विस्थापन की विभीषिकाओं से अवगत कराया अपितु उन्हें अपने देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक गणों ने भारत सरकार एवं सीबीएसई के द्वारा प्रारम्भ किये गये स्मृति दिवस हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts