आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरठ महाविद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा का शानदार आयोजन
मेरठ। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के मेरठ महाविद्यालय मेरठ द्वारा मुख्य पुस्तकालय के सामने स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या अंजलि मित्तल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल ने उपस्थित शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय प्रतीक और चिन्हों को सम्मान देना चाहिए। छात्र-छात्राओं में अपने तिरंगे के प्रति सम्मान और निष्ठा पैदा करने के लिए मेरठ महाविद्यालय की छात्र कल्याण परिषद, एनसीसी इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रोवर रेंजर इकाई एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यात्रा महाविद्यालय के शताब्दी गेट से प्रारंभ होकर मेरठ कमिश्नरी चौराहे से होते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर चौराहा से होते हुए वापस मेरठ महाविद्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान महाविद्यालय में स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यात्रा के दौरान देशभक्ति नारों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी तथा पूरा माहौल देशभक्ति में हो गया।
तिरंगा यात्रा के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को फलाहार का वितरण महाविद्यालय के द्वारा किया गया। इस यात्रा में महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रोफेसर सीमा पवार, प्रोफेसर कपिल कुमार, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर पूनम सिंह, प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर, प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर शालिनी त्यागी, प्रोफेसर परमजीत सिंह, प्रोफेसर अमृतलाल, प्रोफेसर कविता त्यागी, प्रोफेसर योगेश कुमार, डॉक्टर दिनेश कुमार, डॉक्टर हितेश कुमार, प्रोफेसर ममता शर्मा, प्रोफेसर मंजू खोकर, डॉ. याशिका सागर, डॉ विनय आर्य, प्रोफेसर अनुराग सिंह, प्रोफेसर दयानंद द्विवेदी,प्रोफेसर सीमा, डॉ सुधीर मलिक, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ संदीप कुमार, श्री पुष्पेंद्र, डॉक्टर भोपाल सिंह,प्रोफेसर सचिन शर्मा, प्रोफेसर आभा अवस्थी, प्रोफेसर सीमा गोयल, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर पवन कुमार, डॉक्टर सचिन कुमार, डॉ गौरव बिष्ट, डॉ विक्रांत कुमार, डॉक्टर वैशाली पटेल, प्रोफेसर विभा तोमर, प्रोफेसर नीरज तोमर, प्रोफेसर अंशु जैन, डॉ निधि, प्रोफेसर विभा रानी प्रोफेसर नीरज तोमर प्रोफेसर सरिता वर्मा, आदि उपस्थित रहे।






No comments:
Post a Comment