चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अब कर सकेंगे बी फार्मा

सीसीएसयू को मिली फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया की अनुमति

100 सीटों पर होंगे दाखिले जल्द शुरू होगी पंजीकरण की प्रक्रिया

मेरठ। यदि आप  बी फार्मा करने का विचार कर रहे हैं और आप लखनऊ विश्वविद्यालय या कानपुर विश्वविद्यालय जाने का मन बना रहे हैं तो आप अपना विचार त्याग दीजिए क्योंकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 में  बी फार्मा शुरू होने जा रहा है सोमवार को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी को  बी फार्मा चलाने की अनुमति प्रदान की।  




100 सीटों पर होंगे दाखिले

चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर मेरठ में सत्र 2023-24 के लिए 100 सीटों पर  बी फार्मा में दाखिले होंगे जल्द ही दाखिलों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।



पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहला विश्वविद्यालय

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यूं तो प्राइवेट विश्वविद्यालयों में  बी फार्मा कोर्स चल रहा है लेकिन सरकारी विश्वविद्यालयों में पश्चिम उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ पहला विश्वविद्यालय है जहां पर  बी फार्मा का कोर्स शुरू होने जा रहा है।



कुलपति ने किया प्रयास तो मिली अनुमति

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला शुरू से ही विश्वविद्यालय परिसर में  बी फार्मा कोर्स शुरू करने के लिए अथक प्रयास कर रही थी। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहां पर यह कोर्स चलेगा कैसे चलेगा कार्रवाई शुरू कर दी थी उसी क्रम में चरक स्कूल आफ फार्मेसी के लिए शिक्षकों की भर्ती भी कर ली गई है चरक स्कूल आफ फार्मेसी के समन्वयक प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला विश्वविद्यालय परिसर में  बी फार्मा कोर्स शुरू करने के लिए अथक प्रयास कर रही थी उन्हीं के प्रयास से सोमवार को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया ने सत्र 2023 24 के लिए 100 सीटों पर दाखिले करने की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह एकेडमिक डायरेक्टर प्रोफेसर संजीव शर्मा व विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला को बधाई दी।



 छोटू राम की बिल्डिंग में चलेगा यह कोर्स

चरक स्कूल ऑफ़ फार्मेसी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में बी फार्मा कोर्स चलेगा इसके लिए एक अलग ब्लॉक निश्चित कर दिया गया है जिसमें यह बी फार्मा कोर्स चलेगा। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts