भारत -पाक विभाजन विभीषिका की त्रासदी में अपने प्राण गँवाने वाले वालो के लिए दो मिनट मौन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्राचार्या प्रो (डॉ) अलका चौधरी जी के संरक्षण में भारत- पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से संबंधित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन एवं मौन सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बी ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु दिनाशा ने भारत पाकिस्तान विभाजन के कुछ मार्मिक पहलुओं को अपने संबोधन के माध्यम से व्यक्त किया। इसी क्रम में एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
डॉक्यूमेंट्री में भारत पाकिस्तान विभाजन के इतिहास के कुछ पन्नों को उजागर किया गया तथा अगस्त 1947 की उन घटनाओं को प्रदर्शित किया जिनके माध्यम से भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका के मर्म को समझा जा सके। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो (डॉ) अलका चौधरी जी ने देशप्रेम से परिपूर्ण ओजस्वी संबोधन से छात्राओं को अनुग्रहित किया। अंत में भारत पाकिस्तान विभाजन विभीषिका की त्रासदी में अपने प्राण गँवाने वाले लोगों का स्मरण करते हुए दो मिनट मौन सभा आयोजित की गई।कार्यक्रम में प्रवक्ताएँ और अधिकांश छात्राएं उपस्थित रही ।




No comments:
Post a Comment