विवि के एफएम चैनल की गुंज अब लोगों को सुनाई देगी
सीसीएसयू को कम्यूनिटी रेडियाे का मिला लाइसेंस
अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा प्रसारण ,15 किलोमीटर की रेंज से कवर होगा पूरा जिला
शुरूआत में 12 घंटे का किया जाएंगा प्रसार,अकादामिक,शोघ ,सामाजिक जागरूकता ,विकास परक,सूचनापरक एवं मनोरंजन कार्यक्रमों का होगा प्रसारण
मेरठ। मेरठ के लोगों को अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह ने पांचवा नया एफएम मिलने वाला है। चौधरी चरण विवि को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कम्युनिटी रेडियों की स्थापना के लिए लाइसेंस प्रदान कर दिया गया है। मंत्रालय द्वारा इस कम्युनिटी रेडियो की फ्रीक्वेंसी 90.8 दी गयी। है।
विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्राे प्रशांत कुमार ने जानकारी देते बताया कुलपति प्रो संगीता शुक्ला के दिशा-निर्देशन में कम्युनिटी रेडियो प्राप्त करने में सफल हो सके हैं। शुरूआती दौर में 12 घंटे का प्रसारण किया जाएगा तथा इससे शिक्षा, अकादामिक एवं शोध, सामाजिक जागरूकता, विकासपरक, सूचनापरक, तथा मनोरंजकपस्क आदि कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा उन्हीं की भाषा में ही कार्यक्रमों का निर्माण तथा प्रसारण कराया जाएगा। विभाग के विद्यार्थियों के कौशल विकास अर्थात रेडियो कार्यक्रम निर्माण समबन्धी दक्षता प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कार्यक्रमों का प्रसारण भी किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि अगले एक माह के भीतर इसका प्रसारण शुरू हो सके। उन्हांने बताया एफएम 90.8 का दायरा 15 किलोमीटर का होगा। जिससे शहरी व देहात के अधिकतर गांव कवर होेंगे।
उन्होंने बताया कम्यूनिटी रेडियों की नींव तो पूर्व कुलपति प्रो एन के तनेजा के समय रखी गयी थी। विवि की वर्तमान कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने अगस्त 2022 को एफ के लाइसेंस के आवेदन किया था। जनवरी में भारत सरकार ने लाइसेंस जारी का पत्र जारी किया। उन्होंने बताया। स्टूडियों को बनाने के लिए कार्य आरंभ किया जा रहाहै। कुछ उपकरण को लगाया जाना बाकी है।
कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, इससे हम सामाजिक सरोकार के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों को कई प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों से भी जोड़ सकेंगें। विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण उद्देश्य मानव संसाधन का विकास करना होता है। यह कम्युनिटी रेडियो इस दिशा में बहुत सहयोगी एवं उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा विवि के आस-पास रहने वाला समुदाय विकास की मुख्यधारा से जुड़े तथा जागरूक हो, हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा सके।
संकायाध्यक्ष कला एवं निदेशक अकादमिक प्रो० संजीव शर्मा ने कहा कि रेडियो जन-जन का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के लिए रेडियो माध्यम को ही चुनना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसलिए विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि जितने भी कार्यक्रमों का प्रसारण हो वे सभी आमजन से जुड़े हों तथा इस कम्युनिटी रेडियो के प्रसारण की परिधि में रहने वाले नागरिकों के लिए लाभप्रद सिद्ध हों।इस अवसर पर डॉ मनोज श्रीवास्तव, लवकुमार सिंह, नेहा कक्कड़ तथा मितेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment