मेरठ में भी वकीलों का उग्र प्रदर्शन ,आईएसएस ट्रेनी अफसर के गनर की पिटाई की
हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ में कामकाज ठप, आईजी को दिया ज्ञापन
पुलिस को हाथों में डंडे लेकर ललकारते हुए नजर आए अधिवक्ता
कचहरी में आये लोगों को जबरन बाहर निकाला गया
मेरठ। हापुड़ में मंगलवार को वकीलों पर हुआ लाठीचार्ज,कई घायल हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज का विरोध मेरठ में भी देखने को मिला। आई जी ज्ञापन देकर लौटे रहे अधिवक्ताओं ने आइएसएस ट्रेनी के गनर के साथ मारपीट कर डाली । किसी तरह गनर को बचाया गया। वही इससे पूर्व वकीलों ने सभी गेट बंद करते हुए कचहरी का कामकाज ठप्प कर दिया। इससे पूर्व जो भी कचहरी में आ गया था उसे जबरन बाहर कर दिया गया। इसे देखते हुए एहतियातन कचहरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बावजूद इसके कुछ अधिवक्ता हाथ में लाठी लिये पुलिस को उकसाते हुए भी नजर आये।
बुधवार को मेरठ मे सुबह के वक्त अधिवक्ताओं की बैठक हुई । जिसके बाद कचहरी परिसर के सभी गेटों पर अधिवक्ताओं ने ताले जड दिए। इसके कारण कचहरी में आने जाने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पडता। कचहरी के मुख्य द्वार के बाहर अधिवक्ता हाथों में डंडा लेकर खडे नजर आए। एक महिला अधिवक्ता हाथ मे डंडा लेकर बराबर पुलिस को ललकारती दिखी।
वही कचहरी से जुलूस की शक्ल में पहुंचकर अधिवक्ताओं ने आईजी से मुलाकात कर हापुड़ की घटना पर नाराजगी जताई । वहीं , आईजी से मुलाकात के बाद लौटते हुए वकीलों ने एक वर्दीधारी को पीट दिया। यह वर्दीधारी ट्रेनी आईएएस का गनर था । इस घटना के बाद पुलिस ने वकीलों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है।मेरठ में अधिवक्ताओं ने कामकाज ठप रखा। डीएम व एसएसपी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे है। लखनऊ से भी बीफिंग ली जा रही है। एतियाततौर पर कचहरी परिसर में भारी फोर्स की तैनाती की गयी है।
No comments:
Post a Comment