गाजियाबाद में तहसील परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या 

 चैंबर में खाना खाते समय बदमाशों ने कनपटी पर मारी गोली 

  गाजियाबाद । यूपी में कानून व्यवस्था पटरी से उतरती नजर आ रहा है। बुधवार को गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात प्रकाश में आयी है। जहां  एक अधिवक्ता की उनके चैंबर में खाना खाते समय हथियारबंद बदमाशो ंने गोली मारकर हत्या कर दी । घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गये। मृतक अधिवक्ता की पहचान मोनू चौधरी के रूप में हुई। मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य रह चुके हैं।

 घटना दोपहर की है।थाना सिहानी गेट क्षेत्र के तहसील परिसर में गोविंदपुरी निवासी का चैंबर है।  माेनू चौधरी अपने चैंबर में खाना खा रहे थे। उस समय चैंम्बर में चार लोग मौजूद थे। इस दौरान दो लोग चैंबर में घुसे और मोनू की कनपटी पर गो
ली मार दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अधिवक्ता की हत्या किस वजह से की गई है। इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। चैंबर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या की खबर से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में पुलिस आयुक्त मय फोर्स पहुंच गये। मौके पर फोरसिंक टीम व डॉग स्कावायड को बुलाया गया। अधिकारी जांच पडताल करने में जुटे है। पुलिस अधिकारियो ंने घटना के वक्त चैंबर में बैठे अन्य लाेगाें से पूछताछ की है। पुलिस ने शव का अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक के परिजनों को मोनू की हत्या की जानकारी  मिली तो वहां कौहराम मच गया। 

अभी इस खबर पर अपडेट आना बाकी है। इंतजार करें 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts