ब्रेकिंग मेरठ 

मेरठ में वकीलों का हंगामा, कचहरी व कलेक्ट्रेट के सभी गेटों पर लगाया ताला

 


मेरठ।
 हापुड में मंगलवार को अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गये लाठी चार्ज के विरोध में बुधवार को मेरठ के अधिवक्ताओं ने हंगामा करना आरंभ कर दिया। अधिवक्ताओं ने कचहरी के सभी पर ताले जड दिए। कुछ गेटों पर अपने वाहनों को खडा कर दिया। जिसके कारण कचहरी आने वाले जाने वालों को कचहरी परिसर में काफी परेशानी का सामना करना पडा।  अधिवक्ताओं  के विरोध को देखते हुए कचहरी परिसर के आसपास भारी फोर्स को तैनात किया गया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts