बैठक में परिवार नियोजन काउन्सलिंग कार्नर बनाने पर दिया जोर 

 सीएमओ की अध्यक्षता में परिवार कार्यक्रम की बैठक का आयोजन 

मेरठ ।  जनपद में बुधवार को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन व अपर मुख्य चिकित्सा डा. विश्वास चौधरी  की अध्यक्षता में निजी चिकित्सालयों के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम पर बैठक का आयोजन किया गया। 


बैठक में बताया गया कि अस्पताल में आ रहे सभी योग्य दंपति को परिवार नियोजन संबंधी काउन्सलिंग  पर जोर दे व प्रसव के दौरान व प्रसव पश्चात महिला को परिवार नियोजन संबंधित जानकारी दी जाए, साथ ही दी जा रही परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं को एसएमआईएस पोर्टल  पर अपलोड  किए जाने पर पर भी बात की गई।



बैठक में NFHS 4 व NFHS 5 के परिवार नियोजन के आकडों को भी साझा किया गया व परिवार नियोजन के लिए अनमीट नीड पर भी चर्चा की गई।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन द्वारा सभी को कार्यक्रम में रुचि लेने के लिए कहा गया व समय से रिपोर्ट कार्यालय को भेजे जाने पर जोर दिया।परिवार नियोजन सेवाओं का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाये जाने की बात कही और परिवार नियोजन काउन्सलिंग कार्नर  बनाए जाने के लिए कहा गया!



बैठक में उपस्थित सभी निजी अस्पतालों द्वारा अपने अनुभव साँझा किए गए एवं एमआईएस रिपोर्ट में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की गई। 



बैठक में डा सुधीर, अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर राजीव त्यागी पीएसआई इंडिया से जी.एम  नवीन बंसल, कार्यक्रम प्रबंधक कोमल, तरुन, यूपी टी एस यू से जितेंद्र कुमार, जिला परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक हुसैन अहमद मौजूद रहे एवं 43 निजी चिकित्सालयों ने प्रतिभाग किया। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts