भीनी- भीनी खुशबू के बीच 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
मेरठ। मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, के प्रांगण में मधुर संगीत के वातावरण, सुसज्जित मंच पर भीनी- भीनी खुशबू के बीच 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि योगेश चौरसिया सहायक महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, मेरठ क्षेत्र ने किया।समूह गान ,हिंदी भाषण,अंग्रेजी भाषण,देशभक्ति गीत, कविता,एकल गीत ,आदि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखना की प्रेरणा दी ।उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अभिभावक एवं शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों भानु प्रताप कौशिक व यशिका भारद्धाज ने नीता चौधरी के निर्देशन में किया।इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता, डॉक्टर विनोद कुमार अग्रवाल, डॉक्टर सुधांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा, गीता अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव, अभिषेक राज आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment