घर लौट रहे स्कूटी सवार कारोबारी पर ताबंडतोड गोलियाें से हमला 

 पेट से सटाकर मारी गयी पांच गोली , गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती 

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशाें को खोज रही पुलिस 

 मेरठ।  स्वाधीनता दिवस पर पूरे जिले में हाई अलर्ट होने के बाद मंगलवार को भाई की हत्या में पैरवी कर रहे कारोबारी को भगत लाइन के पास  घर लौटते समय  बाइक सवार बदमाशों ने पांच गोली मार कर फरार हो गये। दिनदहाडे इस सनसनी खेज वारदात के बाद पुलिस में हडकंप मच गया। आनन फानन घायल को जसवंत राय में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 


लिसाड़ी गेट के जाकिर कालोनी गली नंबर-29 निवासी 55 वर्षीय जलालुद्दीन कारोबारी है। उनकी खैरनगर में दुकान हैं, जहां पुराना तांबा व पीतल खरीदने का काम करते हैं। जलालुद्दीन के बड़े भाई हाजी बिलाल का पत्नी नाजमा से विवाद चल रहा था। बीती चार मई 2022 में बिलाल की हत्या गाजियाबाद के लोनी में हो गई थी। जिसमें नाजमा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने नाजमा को जेल भेज दिया था। बिलाल की हत्या में जलालुद्दीन और उसका भाई ग्यासुद्दीन पैरवी कर रहे हैं।मंगलवार को जलालुद्दीन अपने दूसरे मकान इंचौली के कुआं पट्टी गए थे। वहां से वापस लौटते समय सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत लाइन के पास बाइक पर आए दो बदमाशों ने जलालुद्दीन को पीछे से 5 गोली मारी। पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जसवंत राय हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया।

एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में घायल के भाई ने तहरीर दी है। पुलिस पुराने विवाद को लेकर भी जांच कर रही हैं। घटनास्थल के आसपास की फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts