शांति निकेतन विद्यापीठ में हर्षोल्लास से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
भुला ना पाएगा काल , प्रचंड एकता की आग को
शान से फैला कर तिरंगा , बढ़ाएंगे देश की शान को
मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ सलारपुर 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल संदीप मित्तल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रितु राजवंशी , एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रचलित किया गया व ध्वज फहराया गया विद्यालय के छात्रों ,अध्यापकों व आमंत्रित अतिथियों ने ध्वज को सलामी दी ।
कक्षा नवीं व दसवीं के छात्रों ने परेड मार्च के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रीय गीत गाया गया ।नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी | कक्षा 4 के छात्रों ने संगीत की मधुर धुन पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई और उन्हें आजादी का महत्व बताया गया कि किस प्रकार हमारे देश के नेताओं के प्रयासों द्वारा हमें यह आजादी प्राप्त हुई है । एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली ने भी बच्चों व अतिथि गण को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी के इस मौके पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापकों की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment