पेंशन हमारा अधिकार, हर हाल में हासिल करेंगे: शिवबरन सिंह यादव
आंदोलन के परिणाम स्वरूप 6 प्रदेशों में लागू हुई पुरानी पेंशन व्यवस्था
जनजागरण हेतु रथ यात्रा का भव्य स्वागत
मेरठ।पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच (NJCA) के बैनर के तले राष्टयव्यापी आंदोलन के अन्तर्गत अपने पूर्व घोषित संघर्ष वर्ष के क्रम में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के जनपदों में पेंशन रथ यात्रा का दौरा शुरू कर मंच इस संघर्ष वर्ष में "पेंशन हमारा अधिकारी, हर हाल में हासिल करेंगें " के मूल मंत्र पर आन्दोलनरत है। पुरानी पेंशन को लेकर विभिन्न राज्यों में हुए आन्देालन के परिणाम स्वरूप देश के 6 राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है। यह बात बुधवार को जनपद के बैजल भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंच के संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिव बरन सिंह यादव ने दोहराते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों , राज्य कर्मचारियों के साथ ही शिक्षक समेत अन्य लोगो मे भारी आक्रोश है, मंच ने ऐलान किया कि कुछ भी हो, लेकिन पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हर हाल में हासिल करेंगे। जरूरत पड़ी तो आम हड़ताल और संसद का घेराव करने से भी हम पीछे हटने वाले नहीं है।
10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के कर्मचारी भारी संख्या में जुटकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे,इसमें उत्तर प्रदेश से भी कई लाख कर्मचारी भाग लेंगे। इससे पूर्व पेंशन रथ का स्वागत मेडिकल कालिज पर कर सैकड़ों मोटरसाइकिल, और चार पहिया वाहनों के साथ पेंशन रथ यात्रा निकली गयी जो विश्वविद्यालय, जेल चुंगी,आई टी आई, गोल मार्किट, पुलिस लाइन, डा अम्बेडकर चौराहा, कलक्ट्रेट, चौधरी चरण सिंह पार्क,होते हुए बैजल भवन पर सभा की गई।
कामरेड सुभाष शर्मा (रेलवे)संयोजक मंच की अद्यक्षता एवं बनी सिंह चौहान संरक्षक के संचालन संम्पन्न सभा में योगेश त्यागी प्रान्तीय अद्यक्षजूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली मंच के आंदोलन की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होंने कहाकि महामहिम राष्ट्रपति को ऑन लाइन पिटीशन भेजने का जो निर्णय लिया गया था, उसके अच्छे परिणाम सामने आए है, देश भर से लगभग एक करोड़ से भी अधिक पिटीशन राष्ट्रपति को भेजे गए है। गेट मीटिंग, जुलुस, धरना प्रदर्शन भी काफी अच्छे से किया हैै। 10 अगस्त की रैली को सफल बनाएं
सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कि आज पुरानी पेंशन की बात पर अर्थव्यवस्था का रोना रोया जा रहा है। एक ओर नेताओं को कई कईपेंशन दी जा रही है। कर्मचारियों को बाजार आधारित पेंशन किसी भी स्थिति में स्वीकार नही हैं।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अद्यक्ष नरेंद्र प्रधान, मंत्री सिद्धार्थ वत्स,कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अद्यक्ष मुकेश कुमार,मंत्री दीपक कौशिक, ने कहा कि जनपद से अधिक से अधिक कर्मचारियों द्वारा 10 अगस्त को दिल्ली रैली में भागीदारी की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ जूनियर हाई स्कूल एवं बेसिक के पदाधिकारियों ने भी रैली में भागीदारी का आस्वाशन दिया।
केन्द्रीय कर्मचारीयो रेलवे आयकर के कर्मचारी नेतृत्व ने दिल्ली में होने वाली रैली में पूर्ण भागीदारी करने के लिए कहा।
रथ यात्रा में रेलवे,आयकर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कलक्ट्रेट,कोषागार ग्राम विकास, ग्राम पंचायत, आई टी आई ,पी डब्ल्यू डी, सिचाई,विश्विद्यालय, मैडिकल कालिज, पंचायत सफाई कर्मचारी, उपासा, अर्थ एन्ड संख्या,कृषि, अमीन संघ डिप्लोमा इंजी माह संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, संयुक्त पेंशनर समिति आदि विभगो के कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक कामरेड सुभाष शर्मा,रैली प्रभारी पषिमंचाल बनी सिंह चौहान, आयकर से कृष्णपल सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सेअद्यक्षनरेंद्र प्रधान, मंत्री सिद्धार्थ वत्स, अनिल सिंह,संजीव शर्मा,पूनम गर्ग कलक्ट्रेट से अद्यक्ष मुकेश कुमार मंत्री दीपक कौशिक,मैडिकल से सतीश त्यागी,कपिल राणा,मंजू सिंह,संदीप शर्मा,शेरपाल सिंह सोलंकी अनिल सिंह,,विशाल शर्मा,कपिल कुमार, जयपाल सिंह,मुकुल त्यागी,प्रमोद कुमार,जयसराम, पंकज शर्मा,प्रदीप गुप्ता अनित सिंह,शिवम, नकुल धामा, अमरजीत, मुकुल त्यागी, संदीप मालिक,मुकेश त्यागी , योगेंद्र कुमार, शिक्षक संघ से जयबीर सिंह,वी के शर्मा,विनोद कुमार त्यागी, राकेश मलिक, आयकर से कृष्णपाल सिंह राजीव कुमार,रेलवे से अद्यक्ष विजयकांत शर्मा, सुभाष दत्त शर्मा,झम्मन सिंह वर्मा, ऐ के कौशिक, नुरुल इशलाम, शिवशंकर,आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment