आधी रात के बाद खुले एक्सप्रेस वे समेत सभी हाइवे
वाहनों को शुरू हुआ आवागमन , लोगों ने ली राहत की सांस
मेरठ। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रोका गया यातायात शनिवार रात 12 बजे पहले की तरह सुचारू हो गया । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और दिल्ली - दून हाईवे को भी पूरी तरह से खोल दिया गया । इसके अलावा शहर के अंदर की यातायात व्यवस्था शनिवार शाम से बहाल कर दी गयी । यातायात बहाल होने से लोगो ने राहत की सांस ली। जो पिछले कई दिनों से कट बंद होने से परेशान चल रहे थे।
बता दें पिछले कई दिनों से भारी वाहन एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर साइड में खड़े हो गये, जो कांवड़ यात्रा की वजह से रोक दिए गए थे। यातायात पुलिस की तरफ से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर चार जुलाई से दिल्ली हाईवे समेत कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया था।
शनिवार रात साढ़े आठ बजे जलाभिषेक है, ऐसे में रात 12 बजे से यातायात सभी मार्गों पर सुचारू कर दिया।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस- वे पर वाहनों का संचालन हो गया । उसके बाद दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी गयी । हापुड़ और गढ़ रोड पर भी भारी वाहनों का संचालन शनिवार की रात 12 बजे से ही कर दिया गया।शनिवार की रात से ही शहर के अंदर बंद हुए कट खोलने के आदेश भी नगर निगम को कर दिए हैं।
एसपी यातायात जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि शनिवार की सुबह से ही जल चढ़ना शुरू हो गया है। । जलाभिषेक कर कांवड़ियों के घर पहुंचने के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पुराने ढर्रे पर लौट गयी है । एक्सप्रेस-वे, एनएच 58, एनएच 24 पर पहले की तरह वाहनों का संचालन शुरू करा दिया गया है। ।
No comments:
Post a Comment