शौकाकुल माहौल में हादसे का शिकार हुए छह लोगों हुआ अंतिम संस्कार
डीएम व एसएसपी की मौजुदगी में हुआ अंतिम संस्कार , शासन से मिलेगा मुआवजा
मेरठ। शनिवार को बिजली के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मारे गये छह लोगों के शवों को रविवार कडी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम किया गया। दोपहर बाद सभी शवोें को वाहन में राली चौहान गांव में ले जाया गया। पहले ताे ग्रामीणों ने शवों को अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। डीएम व एसएसपी ने परिजनों कोशासन से मुआवजा देने केा आश्वासन दिया। तब जाकर मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए शाम को सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने वालों का ताता लगा रहा।
बतादें भावनपुर क्षेत्र के गांव राली चौहान निवासी संजू और प्रदीप अपने साथियों के साथ शनिवार रात कांवड़ लेकर गांव वापस लौट रहे थे। उनका डाक कांवड़ का लाउडस्पीकर किसी तरह ग्यारह हजार की बिजली की लाइन से टकरा गया। हाइ वोल्टेज के संपर्क में आते ही छह कांवड़ियों की झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 से ज्यादा कांवड़िये बुरी तरह घायल हो गये। मरने वालों में दो सगे भाइयों प्रशांत और हिमांशु के अलावा महेंद्र, मनीष सैनी और लखमी थे । डेढ़ दर्जन से ज्यादा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को सभी शवों को पीएम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम ने पीएम किया। पीएम हाऊस पर मृतकों के परिजनों भी माैजूद रहे। पीएम होने के बाद सरकारी गाडी में शवों को राली चौहान गांव में ले जाया गया। एक साथ छह शवों को देखते हुए वहां मौजूद लोगों की आंसूओं की धारा बह निकली।शवोें को एम्बूलेंस उतारकर नीचे रखा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उनका कहना है जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजनों के बीच डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सजवाण पहुंचे। उन्हाेंने मृतकाें के परिजनों व ग्रामीणों को समझाया कि बिजली विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये मुआवजे के रूप् में मिलेगे। जबकि मृतकों को पांच पांच लाख मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक मुआवजे के लिए शासन केा लिखा गया है। जहां तक बात कार्रवाई की है। उसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जो 48 घंटे में रिपोर्ट देगी।
राली चौहान पहुंचकर भाजपा नेता ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
-मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतक परिवारों को 25 लाख का मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
मेरठ। राली चौहान में शनिवार रात हुए हादसे का शिकार हुए कांवड़ियों का रविवार दोपहर अंतिम संस्कार कर दिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी।
उन्होंने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में उनके साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने परिवार को हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया। उन्होंने कहा, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मृतकों के परिवार को 25 लाख तथा घायलों को 10 लाख का मुआवजा दिलाने के लिए पत्र लिखेंगे। विनीत शारदा ने कहा, एक साथ 6 नौजवानों के शव देखकर आज मन बहुत विचलित हो गया है, उनके पास कुछ भी कहने के लिए शब्द नहीं है, बस ईश्वर से प्रार्थना है कि इस अपार दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को दुख झेलने की भगवान शक्ति प्रदान करें।



.jpg)

No comments:
Post a Comment