एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में देखने को मिले बडे उलटफेर

कौशांबी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडी आजमाएंगे हाथ 

मेरठ। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय सीनियर ओपन सिलेक्शन चैस टूर्नामेंट का आयोजन केएल निष्ण चेस एकेडमी पांडव नगर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में जिले टॉप 28 खिलाडियों  ने भाग लिया। जिसमें 8 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी शामिल रहे। ।

 प्रतियोगिता में कई बड़े उलटफेर हुए जिसमें दूसरे  राउंड में भविष्य ने गाजियाबाद के कोच वैभव शर्मा को हराया। तीसरे राउंड में उभरते हुए खिलाडी यश त्यागी ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कौच वैभव शर्मा हराया। इसके अतिरिक्त  भविषय और उज्जवल चौहान को ड्रॉ पर रोका । दस साल के अथर्व त्यागी ने बीएसएनएल के राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी विजय शर्मा को हराया। जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सचिव विवेक त्यागी ने बताया कि  इसमें से टॉप चार खिलाडी कौशांबी में होने वाली  14 से 17 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय  लेंगे। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसमें गोपाल कृष्ण, यंश त्यागी, उज्जवल चौहान, भविष्य चौहान, अर्चित सिंघल, पारस वत्स , कमल कुमार, अखिल चौधरी कशिश  वत्स आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts