संयुक्त जिला चिकित्सालय लोनी में हुई पहली सिजेरियन डिलीवरी

- 24 वर्षीय ‌रिहाना ने साढ़े तीन किलो की बच्ची को जन्म दिया

- संयुक्त चिकित्सालय में 10 दिन में 121 सामान्य प्रसव हुए

गाजियाबाद, 09 जुलाई, 2023। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर के प्रयासों से लोनी में नवनिर्मित संयुक्त जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को पहली सिजेरियन डिलीवरी हुई। 24 वर्षीय रिहाना ने एक बच्ची को जन्म दिया है। डेढ़ साल के बेटे के बाद रिहाना की यह दूसरी औलाद है। पहले सिजेरियन प्रसव के मौके पर सीएमओ खुद अस्पताल पहुंचे। सीएमओ के निर्देशन में डा. जीपी मथूरिया अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे। महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति अग्रवाल की अगुवाई में सिजेरियन प्रसव हुआ। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) अनुराग भारती और मातृ स्वास्थ्य कंसलटेंट जितेंद्र राव भी मौजूद रहे। 

पति शाहरुख दिल्ली के शाहदरा इलाके में टेप (टोंटी) बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता है। शाहरुख का कहना है कि गर्भ के दिन मियाद से ज्यादा हो रहे थे। वह शुक्रवार को पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने चेकअप कर बताया बच्चे की धड़कन कम हो रही है, सर्जरी करनी पड़ेगी। मेरे हां करते ही डाक्टरों ने तैयारी शुरू कर दी। रिहाना ने सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची साढ़े तीन किलो की है और स्वस्थ्य है। शाहरुख ने बताया – समय रहते सभी सुविधाएं मिलने से सब ठीक हो गया। निजी अस्पताल का खर्च हम नहीं उठा सकते थे। लोनी में संयुक्त जिला चिकित्सालय बनने से बड़ी सहुलियत हो गई, अन्यथा हमें गाजियाबाद तक दौड़ लगानी पड़ती, आने जाने का खर्च भी होता और परेशानी सो अलग। 

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया – 27 जून से संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्रसव सेवाएं शुरू हुई हैं। इस चिकित्सालय में अब तक 121 सामान्य प्रसव हो चुके हैं। शुक्रवार को पहला सिजेरियन प्रसव हुआ। अब लोनी के लोगों गाजियाबाद तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिला स्तर पर मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाएं लोनी में उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराएगी बीईएल

साहिबाबाद साइट – चार स्थित भारत इलेक्टोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) लोनी में नवनिर्मित संयुक्त जिला चिकित्सालय के लिए 150 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट डोनेट करेगा। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया – जिला स्तरीय सभी चिकित्सालयों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऑक्सीजन प्लांट विभिन्न कंपनियों की सीएसआर फंड से स्थापित कराए गए हैं। सभी प्लांट सक्रिय हैं। अब संयुक्त जिला चिकित्सालय, लोनी में बीईएल की ओर से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा।

20 मई को उप-मुख्यमंत्री ने किया था लोकार्पण

लोनी में बनाए गए 50 बेड वाले संयुक्त जिला चिकित्सालय को 20 मई को उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लोकार्पण किया था। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया नए संयुक्त जिला चिकित्सालय में सामान्य रोगों के उपचार के अलावा स्त्री एंव प्रसूति रोग, चर्म रोग, नाक- कान व गला रोग औरा मानसिक रोगों के लिए विशेषज्ञ ओपीडी की व्यवस्था भी की गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts