एसएसपी ने लिया कांवड़ रूट का जायजा

 मेरठ। रविवार को एसएसपी रोहित सजवान ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के महत्वपूर्ण कांवड़ रूट का भ्रमण कर कावड़ मार्ग में की गयी व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मौके पर अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
 रविवार को बरसात के बावजूद भी एसएसपी लावा लश्कर के साथ  कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने मोदीपुरम, बाईपास स्थित स्थानों को जाएजा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क के बीच की गयी बेरिकेटिग में  छोडे गये स्थानों  पर बल्ली लगाने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को किसी भी हालत में  कांवड एक तरफा मार्ग पर वाहनों को न गुजरने के निर्देश दिये। उन्होंने कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों से उनका हालचाल जाना । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts