रोडवेज बस की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत ,तीन सवारी घायल 

बुलंदशहर ।  सिकंदराबाद में रोडवेज बस और ई रिक्शा की भिड़ंत हो गई।जिसमें रोडवेज बस की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।उसमें बैठी बैठी तीन सवारी गंभीर रूप घायल हो गई । घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए सीएचसी चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया।ई-रिक्शा चालक की हुई मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।आरोपी बस चालक बस छोड़कर फरार मौके से फरार हो गया । पुलिस ने बस को कब्जे में ले कर कार्यवाही शुरू कर दी। सिकंदराबाद सीओ विकास कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts