सब्जी विक्रेता पर लड़की ने चढाई कार

 अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने कब्जे में ली गाड़ी

मेरठ में एक युवती ने सब्जी विक्रेता पर नई कार चढ़ाकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया है। युवती गाड़ी चलाकर जा रही थी। तभी सामने से एक सब्जी विक्रेता ठेला लेकर आ रहा था। युवती ने बुरी तरह से सब्जीवाले को टक्कर मारते हुए कार चढ़ा दी। सब्जीवाले को गिराकर घायल करते हुए कार डिवाइडर पर चढ़ गई। दुघर्टना दोपहर 1.30बजे के आसपास की है।  पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। 

दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती की है। हजारी के प्याऊ चौराहे के पास युवती ने से सब्जीवाले को घायल कर दिया। संजीव नामक सब्जी विक्रेता सब्जी का ठेला लेकर जा रहा था। सामने से ग्रे कलर की कार तेज रफ्तार से आ रही थी। संजीव कुछ समझ पाता तब तक कार सवार ने सब्जीवाले को टक्कर मारकर कार चढ़ाई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि सब्जी विक्रेता को टक्कर लगने के बाद भी कार रुक नहीं बल्कि डिवाइडर पर चढ़ते हुए कार हजारी के प्याऊ के पास बने मंदिर की दीवार से जाकर रांग साइड पर टकरा गई। सब्जी विक्रेता को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पता चला कि कार को एक युवती चला रही थी। टक्कर मारने के बाद युवती भाग गई। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।  पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। 

बता दें गाड़ी पर स्वास्तिक बना हुआ है, रिबन लगा है। यहां तक की नंबर प्लेट भी नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे महिला मंदिर में गाड़ी की पूजा कराकर ले जा रही थी। तभी दिनदहाड़े एक्सीडेंट हो गया। माना जा रहा है कि महिला तभी नई गाड़ी का पूजन कराकर घर लौट रही होगी और दुघर्टना हो गई। 

वही सब्जी विक्रेता की बेटी पलक ने बताया कि पापा सब्जी का ठेला लेकर हजारी की प्याऊ की तरफ जा रहे थे। लगभग 1.30बजे की घटना है। तभी एक गाड़ी स्पीड में आई और पापा को टक्कर मार दी। इससे पापा गिर गए, सब्जी का ठेला पलट गया। पापा को काफी चोटें आई हैं। हमारे पड़ोसी ने दुघर्टना होते देखा तो उन्होंने हमें फोन कर बताया। जिस लड़की की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वो फोन नहीं उठा रही है। हमने थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने उस गाड़ी को जब्त कर लिया है। लेकिन हमें इलाज का खर्चा और अपने पूरे नुकसान की भरपाई भी चाहिए। क्योंकि हमारे परिवार का लालन पालन अब किस तरह होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts