सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

- पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा

मेरठ। सरधना के  चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल व अन्य कागजात के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना से अवगत कराया युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया । जिसके बाद परिजन सरधना पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा भरा पीएम के लिए भेज दिया है । 

जानकारी के जनपद बागपत के थाना बलेनी क्षेत्र के गांव दत्त नगर निवासी 22 वर्षीय गौरव गिरी पुत्र शिव कुमार गिरी दिल्ली में होटल मैनेजमेंट का कार्य करता  था । मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे गौरव गिरी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से दिल्ली से हरिद्वार के लिए चला था ।जैसे ही गौरव गिरी थाना सरधना क्षेत्र मैं चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर चोटी वला रेस्टोरेंट के पास पहुंचा उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक गौरव गिरी की जेब से मिले मोबाइल व अन्य कागजात के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घटना से अवगत कराया। गौरव गिरी की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मृतक का तहेरा भाई संदीप गिरी, जीजा जितेंद गिरी,जीजा संदीप गिरी,चाचा शंकर गिरी आदि रिश्तेदार सरधना थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts