जनेक्स क्लब का फाइनल में होगा आईआईएमटी के बीच होगा फाइनल मुकाबला
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम जीएससी गली फुटबाॅल में शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच में जनेक्स क्बल व आईआईएमटी ने फाइनल में प्रवेश किया।
ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित जी एस सी गली फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच शनिवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खेले गए । पहले मैच में जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने स्टोन स्टार मलियाना को 2 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । पहला गोल जेनेक्स फुटबॉल क्लब के कुशाग्र ने डी बॉक्स के बाहर से लंबा शॉट मारते हुए टॉप कॉर्नर पर बॉल को मारकर गोल हासिल किया । दूसरे गोल में जेनेक्स क्लब के आशीष ने लेफ्ट विंग से आई बॉल को हेड मारकर गोल अपने नाम किया । दूसरे मैच में जो कि बहुत ही रोमांचकारी मैच था आईआईएमटी ने चंदा फुटबॉल क्लब को हराकर फाइनल में अपनी जगह हासिल की । सेमीफाइनल मैच के आकर्षण का केंद्र रहे भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्लेयर निशू कुमार जोकि आईआईएमटी टीम की तरफ से मिडफील्ड में खेल रहे थे । दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के ऊपर पूरा प्रेशर बनाया हुआ था और इतना ही प्रेशर स्टेडियम में देखने वाली जनता के ऊपर भी था । मैच देखने आए हुए सभी खेल प्रेमी अपनी अपनी कुर्सियां छोड़ कर खड़े हो गए और मैच का आनंद ले रहे थे । यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा था कि आज कौन सी टीम विजेता होगी और अंत में दोनों ही टीमों ने एक भी गोल नहीं मारा और मैच गया पेनल्टी शूटआउट में जिसमें कि चंदा फुटबॉल क्लब ने एक पेनल्टी छोड़ दी जिसकी वजह से 5 -4 से आईआईएमटी ने सेमीफाइनल मैच अपने नाम कर दिया ।इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्ष ऋचा सिंह , सचिव अभिषेक शर्मा , उपसचिव अक्षय सिंह , प्रोग्राम मैनेजर संतोष पंडित , डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर पूजा राजपूत , विलेज कोऑर्डिनेटर संगीता सिंह , रीता वर्मा , मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव ललित पंत , रेफरी अमित चौधरी , जुबेर , सुशील भटनागर , सी ए ई एच् एस कॉलेज से फिजियो शोएब खान आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment