एडीएम सिटी बने बृजेश सिंह

वर्तमान एडीएम सिटी हो रहे हैं रिटायर


मेरठ
। मेरठ के वर्तमान एडीएम सिटी दिवाकर सिंह शुक्रवार को  सेवानिवृत्त हो गये । उनके स्थान पर शासन ने बृजेश सिंह को मेरठ का नया एडीएम सिटी नियुक्त किया है। नए एडीएम सिटी बृजेश सिंह सोमवार तक चार्ज ले सकते हैं। शुक्रवार को शासन स्तर पर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। जिसमें मेरठ के नए एडीएम सिटी का नाम भी घोषित कर दिया गया है। वहीं मेरठ के वर्तमान एडीएम फाइनेंस पंकज वर्मा का तबादला बागपत कर दिया गया है। पंकज वर्मा को एडीएम बागपत बनाया है। उनके साथा पर सूर्यकांत को एडीएम वित्त मेरठ बनाया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts