प्रेमी की संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
किसी का शक न हो खुद ही थाने में जाकर दर्ज करायी गुमशुदगी
मेरठ। थाना खरखौदा पुलिस ने फफूडा में एक व्यक्ति की हत्या से पर्दा उठा दिया है। उसकी पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर पति को नशीली गोलियां खिलाकर नगर में धक्का दे दिया था। इतना हीं मृतक की पत्नी ने खुद ही थाने पहुंचकर पित की गुमशुदगी दर्ज करा दी। अवैध संबंधों में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पुलिस को भी चौंका दिया। आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। प्रेमी उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
फफूंडा निवासी 28 जून को संतरेश नामक महिला, पत्नी धर्मवीर सिंह ने थाने में पति की लापता होने की रिपोर्ट कराई थी। संतरेश ने रोते हुए पुलिस को बताया कि 27जून से पति धर्मवीर उर्फ लाला गायब है। हर जगह तलाश की। कही अता-पता नही चल रहा। पत्नी ने पुलिस को बताया कि हम दोनों पति- पत्नी घरस से गए थे, मैं वापस आ गई। मगर वो जाने कहां चले गए। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धर्मवीर की तलाश शुरू कर दी। जांच के तहत पुलिस ने धर्मवीर के घरवालों से भी पूछताछ शुरू कर दी।धर्मवीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद हापुड़ पुलिस को काली नदी से एक लापता शव मिला। शव की पहचान कराई तो डेडबॉडी गुमशुदा धर्मवीर की निकली। नदी में धर्मवीर की लाश मिलने से पुलिस को शक हुआ कि उसकी हत्या हुई है। पुलिस उसी लाइन पर इन्वेस्टिगेशन करने लगी। जब हापुड़ में धर्मवीर के घरवालों से पूछताछ की।उन्होंने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया उन्हें शक है कि संतरेश ने ही अपने पति धर्मवीर को मारा है। क्योंकि इसका जाहिदपुर गांव के ही एक आदमी सौरभ से अफेयर चल रहा है। इसके घर मे ंकाफी पुरुषों का आना जाना रहता है। इस अफेयर का धर्मवीर विरोध करता था। परिजनों ने ये भी कहा कि अब तक संतरेश ने धर्मवीर की फोटो नहीं दी है, उसे डर है कि वो फंस न जाए।
पुलिस ने संतरेश के कॉल डिटेल्स निकाले तो उसमें सौरभ नामक व्यक्ति से बात करने की पुष्टि हो गई। शक की बिनाह पर पुलिस ने संतरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में संतरेश टूट गई जब उसे कॉल डिटेल की बात पता चली तो समझ गई कि उसका सच सामने आ गया है। संतरेश ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने पति धर्मवीर की हत्या प्रेमी सौरभ और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर कराई है।
संतरेश ने पुलिस को बताया कि उसने शराब में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाई। इससे धर्मवीर को ओवर नशा हो गया। इसके बाद सौरभ उसके दोनों दोस्तों ने धर्मवीर को नशे की हालत में खूब मारा, पीटा। काली नदी में ले जाकर धक्का देकर गिरा दिया। नशे की हालत में डूबने से धर्मवीर की मौत हो गई। घर आकर दूसरे दिन थाने आकर पति के लापता होने का नाटक कर रिपोर्ट करा दी, ताकि किसी को मुझ पर शक न हो सके।
धर्मवीर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने धर्मवीर के साथ कुछ जमीन बेची थी। जमीन बेचने की रकम में से जो रुपया धर्मवीर को मिला था उसमें से 5 लाख रुपए संतरेश ने अपने प्रेमी सौरभ को दे दिए थे। धर्मवीर को जब यह पता चला तो वो संतरेश का विरोध करता। पति, पत्नी में सौरभ को लेकर अक्सर विवाद होता था। लेकिन संतरेश नहीं मानी। अपनी मोहब्बत में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया।
पत्नी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी सौरभ और दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर शराब में और नशीली दवा देकर पति को काली नदी के पास धक्का दे दिया नदी में डूबने से मौत हो गई। मामले में अब संतरेश को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पति को यह पता चला तो पूछताछ हुई, तो बताया कि उसने डरकर यह षड़यंत्र कर पति की हत्या कर दी।
एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि महिला संतरेश ने 28 जून को सूचना दी थी कि उसका पति गुमशुदा हो गया है। 27 जून से पति लापता था, मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। घरवालों ने आरोप लगाया कि पत्नी का हाथ है।
No comments:
Post a Comment