मूटा द्वारा मूल्यांकन बहिष्कार चौथे दिन भी जारी
मेरठ। मूटा द्वारा मूल्यांकन बहिष्कार कार्यक्रम आज लगातार चौथे दिन भी जारी रहा । विश्वविद्यालय की शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय लिया गया है ।जिसमें सभी शिक्षक साथी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं तथा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं l विश्वविद्यालय में पांच मूल्यांकन केंद्र चल रहे हैं जिन पर 4 दिन पूर्व तक लगभग 400 शिक्षक साथी मूल्यांकन कार्य कर रहे थे वहीं पर शुक्रवार को मात्र 8 से 10 लोग मूल्यांकन के लिए आए हैं । मूटा कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया है जब तक विश्वविद्यालय अपने तानाशाही निर्णय वापस नहीं ले लेता है ।तब तक यह बहिष्कार जारी रहेगा । विश्व विद्यालय जहां एक तरफ अत्यधिक खर्चे की बात कर शिक्षकों की जलपान व्यवस्था को बंद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार की फिजूलखर्चीया जारी हैं ।
विवि अपनी फिजूलखर्ची पर रोक न लगाकर सारा आरोप शिक्षकों के ऊपर डाल रहा है । जहां एक तरफ विश्वविद्यालय से 2 वर्ष पूर्व 3 जिले अलग हो चुके हैं तथा उन जिलों के साथ बहुत सारे महाविद्यालय भी अलग हो गए हैं, उसके उपरांत भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा खर्च में बढ़ोतरी दिखाई जा रही है जो कि समझ से परे है । डॉ पंकज शर्मा मूटा अध्यक्ष डॉ राहुल उज्जवल मूटा महामंत्री डॉक्टर जयंत तेवतिया डॉक्टर सचिन शर्मा डॉक्टर सुबोध राणा डॉ अंशु डॉक्टर विजय राठी डॉक्टर रवि राज डॉक्टर संतोष डॉक्टर जसवीर सिंह डॉ विनय त्यागी डॉ रीना तोमर डॉक्टर अमित डॉक्टर परविंदर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment